Lucknow: चुनाव आयोग की बड़ी चेतावनी: OTP मांगने वाला BLO फर्जी है – मुख्य निर्वाचन अधिकारी की चेतावनी। 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गणना प्रपत्र भरने के लिए कुछ अराजक तत्वों

Nov 25, 2025 - 20:11
 0  27
Lucknow: चुनाव आयोग की बड़ी चेतावनी: OTP मांगने वाला BLO फर्जी है – मुख्य निर्वाचन अधिकारी की चेतावनी। 
चुनाव आयोग की बड़ी चेतावनी: OTP मांगने वाला BLO फर्जी है – मुख्य निर्वाचन अधिकारी की चेतावनी। 
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गणना प्रपत्र भरने के लिए कुछ अराजक तत्वों द्वारा बूथ लेवल अधिकारी (BLO) या निर्वाचन विभाग का प्रतिनिधि बनकर मतदाताओं से मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) मांग रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं को स्पष्ट रूप से कहा है कि एसआईआर (SIR) के गणना प्रपत्र को भरने की प्रक्रिया में बीएलओ द्वारा किसी भी प्रकार का ओटीपी नहीं मांगा जा रहा है। ऐसे मामलों में उन्होंने सभी मतदाताओं को पूरी तरह से सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की है। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां साइबर ठगी या धोखाधड़ी के अंतर्गत संदेहास्पद हैं। यदि किसी मतदाता से फोन कॉल, मैसेज या अन्य माध्यम से OTP मांगने का प्रयास किया जाता है तो ऐसी कॉल पर ध्यान न दिया जाए, न ही OTP साझा करें तथा ऐसी कॉल को तुरंत अस्वीकार कर दें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि एसआईआर (SIR) कार्य में लगे बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रह का कार्य कर रहे हैं। गणना प्रपत्र भरने में भी सहयोग कर रहे है, मतदाता स्वयं भी गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं।

एसआईआर (SIR) संबंधी प्रक्रिया में OTP या लिंक की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस प्रकार की अफवाहों एवं धोखाधड़ी से निपटने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएं तथा ऐसी शिकायत मिलने पर संबंधित एजेंसी को सूचित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए अपील की है कि एसआईआर (SIR) के दौरान सतर्क रहें एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने बीएलओ से ही संपर्क करें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही अपने गणना प्रपत्र को भरें। आपका सहयोग शुद्ध एवं पारदर्शी मतदाता सूची के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और लोकतंत्र की मजबूती का आधार बनेगा।

Also Read- Lucknow: धर्मवीर प्रजापति ने नागरिक सुरक्षा कोर के द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यशाला की दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।