Sitapur: नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के प्रयासों से बनेगा बिसवां बाईपास। 

खैराबाद सीतापुर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के अथक प्रयासों से बहुप्रतीक्षित खैराबाद–बिसवां बाईपास

Jan 24, 2026 - 21:27
 0  11
Sitapur: नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के प्रयासों से बनेगा बिसवां बाईपास। 
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के प्रयासों से बनेगा बिसवां बाईपास। 

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया

खैराबाद / सीतापुर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के अथक प्रयासों से बहुप्रतीक्षित खैराबाद–बिसवां बाईपास मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को मंत्री ने नारियल तोड़कर मार्ग निर्माण की आधारशिला रखी।लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 13 करोड़ 66 लाख 93 हजार रुपये की लागत से बनने वाला यह बायपास मार्ग एक वर्ष के भीतर पूर्ण किया जाएगा। लगभग 6 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बन जाने से खैराबाद की पुरानी बाजार में लगने वाले घंटों के जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि बाईपास मार्ग के निर्माण से नो-एंट्री खुलने का इंतजार करने वाले वाहनों की परेशानी समाप्त होगी।अब दिल्ली मुरादाबाद बरेली शाहजहांपुर से आने वाले वाहन खैराबाद-बिसवां बाईपास होते हुए आसानी से बहराइच पहुंच सकेंगे।

वहीं नेपाल लखीमपुर वाया लहरपुर से आने वाले वाहनों को खैराबाद टोल पर जाम से निजात मिलेगी।बताया गया कि यह मार्ग काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में था और बड़े-बड़े गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका था जिससे आवागमन और व्यापार दोनों प्रभावित हो रहे थे। बाईपास निर्माण की सूचना मिलते ही खैराबाद के पुरानी बाजार के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि जाम के कारण उनके व्यापार पर लगातार नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।मार्ग निर्माण की घोषणा पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता अमित पुरी अंकुर पुरी मुन्ना मल्होत्रा राकेश त्रिपाठी शरद कपूर राजेश सैनी  अजय त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और मंत्री के प्रयासों की सराहना की।

Also Read- आवासीय सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योगी सरकार की नई पहल: औरैया बना मॉडल जिला, हर घर सोलर, हर बूंद कीमती: औरैया की दूरदर्शी हरित नीति।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।