Delhi News: दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, 21 नेताओं को दी जिम्मेदारी।
दिल्ली में अगले साल यानी की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने तैयारियों शुरू कर दी है। यहां आम आदमी...

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अब कमर कसनी शुरू कर दी है। यहां भाजपा की तरफ से 21 नेताओं को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है जो की विधानसभा चुनाव के दौरब अपनी बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे।
- बीजेपी 21 नेता जीतेंगे दिल्ली का चुनाव
दिल्ली में अगले साल यानी की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने तैयारियों शुरू कर दी है। यहां आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट को घोषित कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी कुछ उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में अभी उतारा है। जबकि भाजपा की तरफ से कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में दिखाई नहीं दिया है। वही दिल्ली चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी। इसको लेकर 21 उम्मीदवारों की एक सूची को तैयार किया है। जिसमे अरविंदर सिंह लवली, मनजिंदर सिंह सिरसा, वीरेंद्र सचदेवा, दुष्यन्त कुमार गौतम, डॉ. हर्ष वर्धन, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत अन्य नेता शामिल है। जो की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाने का काम करेंगे।
Also Read- Political News: सपा सांसद जिया उर रहमान की फिर बड़ी मुश्किले, अब बिजली विभाग ने घर की ली तलाशी।
- 2020 में बीजेपी को मिली थी करारी हार
दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। यहां सभी चैनलों के एग्जिट पोल पूरी तरीके से फेल होते हुए दिखाई दिए थे। इन एग्जिट पोल को फेल करते हुए आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बड़ी जीत मिली थी और यहां से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं भाजपा की खाते में महज 8 सीटें आई थी। तो वहीं कांग्रेस का खाता तक भी नहीं खुल पाया था।बीजेपी दोबारा से इस गलती को नहीं दोहराना चाहती है और देश की राजधानी दिल्ली पर अपनी सरकार बनना चाहती है। जिसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है।
What's Your Reaction?






