Uttarakhand News: नामधारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ।
साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर एकता बल युवा कमेटी द्वारा....
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर एकता बल युवा कमेटी द्वारा ग्राम महेशपुरा स्थित बड़ा शिव मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता स. सुखदेव सिंह नामधारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर युवा भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह नामधारी, गुरसेवक सिंह, तिलकराज शर्मा, कुनाल, रामदास, सुरजीत कश्यप, जयमल सिंह, गुरमुख सिंह आदि थे। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
Also Read- Uttarakhand News: लंदन की पेंटनविले जेल में उन्हें फांसी लगा दी गई - हरमिंदर सिंह लाडी
What's Your Reaction?