सम्भल पहुंचे ब्रिटिश मेयर राज मिश्रा बोले भारत भूमि पुण्यभूमि है, मोदी के आने के बाद विदेशों में बढ़ी भारतीयों की अहमियत।
ब्रिटेन के वैलिंगबारो टाउन काउंसिल के मेयर राज मिश्रा मंगलवार को सम्भल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित कल्किधाम पहुंचे, जहां उन्होंने कल्किपीठ में शीश नवाया। इस दौरान

उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। ब्रिटेन के वैलिंगबारो टाउन काउंसिल के मेयर राज मिश्रा मंगलवार को सम्भल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित कल्किधाम पहुंचे, जहां उन्होंने कल्किपीठ में शीश नवाया। इस दौरान उन्होंने भारत भूमि को ‘पुण्यभूमि’ बताते हुए कहा कि यह वही धरती है जहां भगवान राम, कृष्ण और आगे चलकर कल्कि भगवान अवतरित होंगे।
मेयर राज मिश्रा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से विदेशों में भारतीयों की अहमियत बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि अब एशिया के कई देशों के लोग अपनी पहचान भूलकर खुद को भारतीय बताने लगे हैं। विदेशों में भारतीयों का सम्मान और प्रभाव पहले की तुलना में कहीं अधिक हुआ है। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम आबादी बढ़ने के बाद कई जगहों पर समस्याएं पैदा हुई हैं, और इस पर उन्होंने चिंता भी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि वे सनातन धर्म को मजबूत करने और कल्किधाम से विश्व को नई ऊर्जा देने के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने मेयर राज मिश्रा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैसे ब्रिटेन में ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बने, उसी प्रकार भविष्य में राज मिश्रा भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
What's Your Reaction?






