Hardoi News: अव्यवस्थाओं पर भड़कीं CDO- सहायक विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश। 

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी (CDO Soumya Gururani) द्वारा विकास खण्ड कार्यालय साण्डी एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, साण्डी का निरीक्षण ...

Feb 20, 2025 - 17:07
 0  128
Hardoi News: अव्यवस्थाओं पर भड़कीं CDO- सहायक विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश। 

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी (Chief Development Officer Soumya Gururani) द्वारा विकास खण्ड कार्यालय साण्डी एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, साण्डी का निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। ब्लाक परिसर के निरीक्षण में नव निर्मित सभागार जो अभी अपूर्ण सा प्रतीत हो रहा था, में कुर्सियों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य द्वार में घुसने हेतु बनाया गये रैम्प को ठीक कराकर, सीढ़ियां बनाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये।

सहायक विकास अधिकारी कक्ष में अभिलेखों का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी रामेश्वर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये और परिसर में अवस्थित जर्जर भवनों के मूल्यांकन कराकर उन्हे निष्प्रयोज्य घोषित कराने के साथ ही ब्लाक परिसर में बी0एस0एन0एल0 के टूट टाबर की सामग्री देखकर खण्ड विकास अधिकारी को विभाग को वापस करने अथवा व्यवस्थित रखवाने के निर्देश दिये गये। परिसर में सामुदायिक शौचालय का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी।

प्रेरणा कैन्टीन का संचालन सुव्यवस्थित न पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी, आई0एस0बी0 राजीव दीक्षित एवं बी0एम0एम0 यशपाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सुव्यवस्थित कैन्टीन संचालन तक माह फरवरी का वेतन एवं मानदेय बाधित करने के निर्देश दिये गये। प्रशासनिक भवन के अन्दर पर्याप्त स्थान के उपलब्धता होते हुए भी कार्यालय कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ की बैठने की व्यवस्था आवासीय भवनों एवं प्रशासनिक भवन के बाहर पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था मुख्य भवन में ही कराये जाने के निर्देश दिये गये।

कम्प्यूटर आपरेटर,आवास योजना के कक्ष का निरीक्षण किया गया,जिसकी दीवालों में सीलन लगी थी तथा छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ था तथा आलमारी टूटी एवं अव्यवस्थित ढंग से रखी हुई थी। पूछे जाने पर ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त आलमारी में क्षेत्र पंचायत के अभिलेख रखे हुए हैं तथा जिस कर्मचारी के चाबी है,उसका स्थानान्तरण दूसरे विकास खण्ड में हो गया है। निरीक्षण की पूर्व सूचना के बाद भी कार्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उदयबीर दुबे,खण्ड विकास अधिकारी साण्डी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा उपर्युक्त व्यवस्था ठीक होने तक माह फरवरी, 2025 का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये।

लेखाकार पटल पर ब्याज का पैसा एक साल से संबंधित हेड में जमा न करने एवं अभिलेखों का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर लेखाकार सुनील यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही ब्याज का पैसा संबंधित हेड में जमा कराने एवं अभिलेख सुव्यवस्थित कराने कराने तक माह फरवरी,2025 का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित कर दिया गया। इसके साथ ही वर्कवाइज पत्रावलियों का सुव्यवस्थित रख-रखाव व परिचालन न पाये जाने पर सारी पत्रावलियों की जॉच किए जाने के निर्देश दिये गये। 

Also Read - Hardoi News: आँखों से दिव्यांग के लिए डीएम बने फ़रिश्ता- दिव्यांग मनोज की परेशानियों को सुनते ही अधिकारियों को दिए निर्देश।

मनरेगा पत्रावलियों का निरीक्षण किया तथा पत्रावलियों में निर्देशों के बाद भी चेक लिस्ट न लगाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ए0पी0ओ0 मनरेगा सुरेन्द्र यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं माह फरवरी,25 का मानदेय बाधित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय अनिल कुमार राजपूत, ब्लाक प्रमुख साण्डी एवं उदयबीर दुबे, खण्ड विकास अधिकारी, साण्डी, ए0पी0ओ0 सुरेन्द्र यादव के साथ ही ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।