Uttarakhand News: चेयरमैन गित्ते ने गाँधीनगर में किया टाईल्स रोड का शिलान्यास।
नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.4 गाँधीनगर वार्ड में टाईल्स रोड का शिलान्यास ....
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.4 गाँधीनगर वार्ड में टाईल्स रोड का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप बाजपुर नगर में विकास गंगा प्रवाहित की जा रही है।
Also Read- Uttarakhand News: कृषकों बी०पी०एल० परिवारों को अपने कृषि कार्यों अन्य मूलभूत ऋण उपलब्ध कराया जाए।
बाजपुर का कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा। इस दौरान वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि सिंह स्वरूप भारती, मनोज गुप्ता, खलील अहमद, महेश कुमार, सुरेन्द्र, दिनेश, धर्मवीर, शिवा आदि थे।
What's Your Reaction?