Bajpur: बच्चों दिल में छेद दिल के वाल्व में दिक्कत को ऑपरेशन करवाया- डॉ जावेद
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2013 से चल रहा है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी, एवं राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय सहायता प्राप्त विधालयों
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2013 से चल रहा है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी, एवं राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय सहायता प्राप्त विधालयों में बच्चों का विभिन्न पैदायशी बीमारियों सहित अन्य कई बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जाता है। बच्चों को अभिभावकों को उचित पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाती है तथा आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जाती हैं।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बाजपुर की आरवीएसके ए टीम में कार्यरत डॉ अशोक सिंह तोमर,डॉ आकांक्षा चौहान,फार्मासिस्ट मो० उस्मान रज़ा के द्वारा इन बच्चों को हेल्थ स्क्रीनिंग एवं जांच करवा कर इनका 2025 में डीइआईसी रुद्रपुर के माध्यम से एम्पैनल्ड अस्पताल ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून, सत्य साईं हार्ट केयर अस्पताल पलवल, राममूर्ति मेडिकल कॉलेज , भोजीपुरा,बरेली में इलाज भेज कर निःशुल्क करवाया गया।मैनेजर पूरनमल ,जावेद ,संजय एवं वाहन चालक विजेंद्र ने इस में पूरा सहयोग किया।के द्वारा 2025 में बच्चों दिल में छेद दिल के वाल्व में दिक्कत को ऑपरेशन करवा कर सही किया गया।
Also Read- Bajpur: तीस हजार कुंतल धान की पोर्टल लिमिट बढ़ाने की माँग।
What's Your Reaction?