Deoband News: रोजे रखने वालों पर अल्लाह करता है रहमतों की बारिश, उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी के आवास पर तरावीह हुई मुकम्मल
इस माह में अल्लाह बंदों को हर उस नेअमत से नवाजता है, जिससे वे पूरे साल महरूम (वंचित) रहता है। उन्होंने मुसलमानों से तमाम बुराईयों को त्यागकर कुरआन की तालीम के मुताबिक जिंदगी को गुजारने का....

By INA News Deoband.
देवबंद: तंजीम अबना-ए-दारुल उलूम के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती याद इलाही कासमी ने कहा कि रमजान का महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इसमें अल्लाह रोजे रखने वाले अपने बंदों पर रहमतों की बारिश करता है। सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री व मौलाना महमूद मदनी के अनुज मौलाना मसूद मदनी के आवास पर हाफिज उमैर मदनी ने तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल कराया। इस दौरान मौलाना मुफ्ती याद इलाही कासमी ने रमजान माह की विशेषताओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि रमजान का महीना पूरे महीनों का सरदार कहा गया है।
Also Read: Deoband News: मावा और नमक से भरा ट्रक खाई में पलटा, चालक घायल
इस माह में अल्लाह बंदों को हर उस नेअमत से नवाजता है, जिससे वे पूरे साल महरूम (वंचित) रहता है। उन्होंने मुसलमानों से तमाम बुराईयों को त्यागकर कुरआन की तालीम के मुताबिक जिंदगी को गुजारने का आह्वान किया। मौलाना मसूद मदनी ने रमजान की विशेषताओं पर विस्तार से रोशनी डाली और मुसलमानों से इस माह में अधिक समय इबादत में गुजारने का आह्वान किया। अंत में मुफ्ती याद इलाही ने मुल्क में अमनो अमान, भाईचारे और सौहार्द के लिए दुआ कराई। इस मौके पर चौधरी मुरसलीन, मुसहब मदनी, नबील उस्मानी, यासिर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






