Deoband News: विद्युत निगम के नए एक्सईएन मृत्युंजय चार्ज संभालते ही एक्शन में, कहा- बिल बकाया होगा तो कनेक्शन किसी कीमत पर नहीं चलेगा

रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में निगम के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शाही ने सर्किल रिपोर्ट लेते हुए अधिनस्थों को राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए....

Jun 3, 2025 - 23:08
 0  45
Deoband News: विद्युत निगम के नए एक्सईएन मृत्युंजय चार्ज संभालते ही एक्शन में, कहा- बिल बकाया होगा तो कनेक्शन किसी कीमत पर नहीं चलेगा

By INA News Deoband.

देवबंद : विद्युत निगम के नए एक्सईएन मृत्युंजय शाही चार्ज संभालते ही एक्शन मूड में आ गए हैं। अधिनस्थों के साथ बैठक में उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि उपभोक्ता पर यदि बकाया है तो उसका कनेक्शन नहीं चलेगा। साथ ही हर हाल में राजस्व वसूली करने को भी आदेशित किया।

Also Click: Lucknow News: कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्टेशन का हब बन सकता है गोरखपुर का धुरियापार औद्योगिक क्षेत्रः नन्दी

रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में निगम के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शाही ने सर्किल रिपोर्ट लेते हुए अधिनस्थों को राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाने और बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के यहां बिजली न चलने देने के लिए अधिनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने साफ कहा कि जिस उपभोक्ता पर बिल बकाया होगा उसका कनेक्शन किसी कीमत पर नहीं चलेगा। बकाया जमा करने के बाद ही उसकी बिजली चालू होगी। इस मौके पर उप खंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया, गुलशन झा, विजय शर्मा, टीजीटू मोहम्मद जीशान, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow