Hardoi: विशेष पुनरीक्षण अभियान: जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से की अपील, आज ही भरें फॉर्म-6
निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुरीक्षण अभियान के अन्तर्गत आज इंग्लिस मीडियम जूनियर हाई स्कूल टोडरपुर के प्रागंण विशेष अभियान
Hardoi: निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुरीक्षण अभियान के अन्तर्गत आज इंग्लिस मीडियम जूनियर हाई स्कूल टोडरपुर के प्रागंण विशेष अभियान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित ग्रामवासियों से वार्ता करते हुए कहा कि जो लोग बाहर रहते है या किसी ग्रामवासी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तथा नव विवाहित महिलाओं एवं 18 वर्ष के ऊपर से सभी लोग फार्म 6 भरकर कर आज ही बीएलओ के पास जमाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोेग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में छूटने न पाये। उन्होने कहा कि बीएलओ द्वारा गांव मतदाताओं के नाम पढ़कर बताये जायेगें और जिस व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट नहीं होगा, उसका फार्म 6 भराकर उसका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जायेगा। इससे पहले जिलाधिकारी ने भोजन कर रहे विद्यालय के बच्चों से मिड् डे मील के बारे में जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को बच्चों को गुणवत्ता परक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी शाहाबाद, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, बीएलओ एवं भारी संख्या में ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने मौके पर सुलझाई कई समस्याएं, 77 शिकायतों का हुआ निपटारा।
What's Your Reaction?











