Deoband News: दून वैली पब्लिक स्कूल में ‘युग वंदन’ का भव्य आयोजन।
सनातन संस्कृति के अभ्युदय से लेकर वर्तमान समय तक के संस्कारों, परम्पराओं एवं युग विशेष की कालजयी घटनाओं को एक सूत्र में पिरोते हुए....

देवबंद। सनातन संस्कृति के अभ्युदय से लेकर वर्तमान समय तक के संस्कारों, परम्पराओं एवं युग विशेष की कालजयी घटनाओं को एक सूत्र में पिरोते हुए ‘युगवन्दन’ के रूप मे दून वैली के कक्षा प्ले से कक्षा 2 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया,जिसमें विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता,स्कूल के डायरेक्टर अनुराग सिंघल और प्रधानाचार्या सीमा शर्मा,श्याम कुमार अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,अरुण गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप मे बच्चों के दादा-दादी ने सहभागिता की।दीप प्रज्जवलन के इस पावन क्षण ने आयोजन में आध्यात्मिकता और प्रेरणा का समावेश किया अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर किया गया शिव स्तुति व सत्यवादी हरिश्चंद्र पर आधारित नन्हें मुन्नों की भव्य प्रस्तुतियों ने सत्य, पवित्रता और सादगी के मूल्यों को प्रदर्शित कर सतयुग को जीवंत कर दिया त्रेतायुग को भगवान राम और उनके जीवन गाथा से प्रेरित नृत्यों के माध्यम से दर्शाया गया। कृष्ण लीला व महाभारत पर आधारित अभिमन्यु वध प्रस्तुत कर, बच्चों ने द्वापर युग की झलक दिखाते हुए धर्म व भक्ति के गहन संदेश को जन-जन तक पहुँचाया कलियुग में आधुनिक और वर्तमान जीवन शैली के प्रतिबिम्ब की झलक दिखाते हुए बच्चों ने विभिन्न त्योहारों के माध्यम से वर्तमान समय मे ‘अनेकता में एकता’ के संदेश की जीवंत किया।
Also Read- Deoband News: देवबन्द भयंकर सड़क हादसे मे एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की मासूमियत और उत्साह ने दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने न केवल सांस्कृतिक शिक्षा का संदेश दिया,बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और टीमवर्क का भी अनुभव कराया। कार्यक्रम के दौरान माता-पिता और अभिभावकों ने बच्चों की कला और प्रतिभा की प्रशंसा की।स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा,युग वंदन का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रतिबिंब है। यह कार्यक्रम बच्चों को न केवल अपने सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता है, बल्कि उन्हें वर्तमान और भविष्य के लिए तैयार भी करता है। हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम का समापन भव्य ग्रैंड फिनाले के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन बच्चों और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसने न केवल शिक्षा बल्कि मनोरंजन और सांस्कृतिक चेतना का भी संदेश दिया।
What's Your Reaction?






