Ghazipur News: इफको और योग गुरु डॉक्टर सत्यनारायण यादव के द्वारा चलाया गया किसान जन जागरूकता अभियान।
वही योगाचार्य डॉ. सत्यनारायण यादव ने किसानों को स्वस्थ रहने के लिए योगा करने की सलाह और प्रशिक्षण भी दिया...
रिपोर्ट -महताब आलम
Ghazipur: खेतों में रवि की बुवाई के लिए इन दिनों किसानों को खाद और डीएपी की खासी जरूरत है जिसको लेकर किसान सुबह-सुबह समिति की लंबी-लंबी लाइनों में लगाते हुए दिख रहे हैं। बावजूद इसके उनके जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते उन्हें बिचौलियों के माध्यम से खाद की खरीदारी करनी पड़ रही है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए इफको के द्वारा नैनो यूरिया और डीएपी जो किसानों के लिए काफी लाभदायक है साथ ही साथ उन डीएपी की छिड़काव हाथों से ना कर ड्रोन के माध्यम से कम खर्चे में पूरे खेतों में आसानी पूर्वक छिड़काव किया जा सकता है जो किसानों को काफी लाभ पहुंचा सकता है।
इसी को लेकर गाजीपुर के मेदिनीपुर गांव में एक किसानों के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे किसानो को इफको के झेत्र अधिकारी सचिन तिवारी ने अच्छी पैदावार के लिए कई सुझाव भी दिए साथ ही इसके अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए ड्रोन से डीएपी का छिड़काव कर किसानों को दिखाया भी गया , किसान भी इस छिड़काव से काफी प्रभावित नजर आए और उन्हें लगा कि अब उन्हें खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बजाय इस तरह के इस नैनो यूरिया के प्रयोग से राहत मिलेगी ।
वही इफको द्वारा निर्मित नैनो यूरिया के कारण यूरिया और डीएपी का ड्रोन के माध्यम से इस्तेमाल कर खेती को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है। वही इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. सत्यनारायण यादव ने सभी किसान भाइयो को स्वस्थ रहने की कामना करते हुए जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास करने की सलाह दी , साथ ही उन्होंने योगाभ्यास का प्रशिक्षण भी किसानों को दिया।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहना सबका जन्मसिद्ध अधिकार है और हमारे देश के किसान हमारे इस देश की रीढ़ है हमारे किसान जब तक स्वस्थ नही रहेंगे हम लोग स्वस्थ नही रहेंगे , हमारा देश ऋषि प्रधान व कृषि प्रधान देश है मतलब ऋषिमुनियों के योग द्वारा जब तक हम अन्नदाताओं को स्वस्थ करने के लिए योगाभ्यास के लिए समाहित नही करेंगे तब तक हम पूर्ण स्वास्थ्य की कल्पना भी नहीं कर सकते। इस संदर्भ में हमारे अर्चना योग तंत्र और इफको के साथ मिलकर के हमारे अन्नदाताओं को कैसे स्वस्थ और सुसज्जित किया जाए ताकि जो किसान फल , सब्जियां , अन्न तैयार करता है उसके लिए ऐसे रसायन का प्रयोग किया जाए जो इफ़को ने तैयार किया है जिससे की धरती, जल, और प्रदूषण से हवा को भी बचाया जा सकता है, अगर हम तीनों को बचा सकते हैं तभी जाकर हम स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं, इस परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए हमने इस जागरूकता सभा का आयोजन किया।
What's Your Reaction?