Deoband News: देवबन्द भयंकर सड़क हादसे मे एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।
गांव गोपाली निवासी 25 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र इलयास रविवार की देर शाम करीब 7 बजे बाइक पर सवार होकर देवबन्द से गांव लौट रहे थे। नूर मोहम्मद के साथ....
देवबन्द: थीतकी गोपाली मार्ग पर मोटरसाइकिल की हुई आमने सामने की भिड़ंत में 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता पुत्र समेत 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया है।
गांव गोपाली निवासी 25 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र इलयास रविवार की देर शाम करीब 7 बजे बाइक पर सवार होकर देवबन्द से गांव लौट रहे थे। नूर मोहम्मद के साथ गांव का ही 14 वर्षीय किशोर साकिब पुत्र नजमुल हसन भी बाइक पर सवार था। जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचे तो अचानक सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई जिसमें उक्त दोनों समेत दूसरी बाइक पर सवार गांव थीतकी निवासी ज़ुल्फ़िकार और उनका बेटा हुसैन घायल हो गए।
हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए देवबन्द सीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नूर मोहम्मद को मर्त घोषित कर दिया। जबकि तीनो घायलों को गम्भीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?