Deoband: बच्चों की मौत की निष्पक्ष जांच कराए पुलिस प्रशासन: पुंडीर
भायला गांव पहुंची शशिबाला पुंडीर ने पीडित परिवारों से मिलकर बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया और हर संभव मद्द किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत किस तरह हुई पुलिस प्रशासन को इसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।
Deoband News INA.
भायला गांव में दो बच्चों के शव मिलने के मामले में पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी से पीडित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है।
Also Read: Deoband: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को उलमा की नसीहत, सच्चे मन से अल्लाह से करें तौबा
भायला गांव पहुंची शशिबाला पुंडीर ने पीडित परिवारों से मिलकर बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया और हर संभव मद्द किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत किस तरह हुई पुलिस प्रशासन को इसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। जांच में जो भी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुंडीर ने बताया कि उन्होंने सीएम के ओएसडी से मामले को लेकर वार्ता की है और पीडित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं, सपा नेता कार्तिकेय राणा ने भी बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि जो भी आरोपी होगा उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
What's Your Reaction?