Deoband : देवबंद के जामिया तिब्बिया कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उत्साह से मनाया गया

कॉलेज के सचिव अख्तर सईद ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्र

Sep 17, 2025 - 22:09
 0  31
Deoband : देवबंद के जामिया तिब्बिया कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उत्साह से मनाया गया
देवबंद के जामिया तिब्बिया कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उत्साह से मनाया गया

देवबंद : जामिया तिब्बिया कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अनवर सईद ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ को मिठाई बांटी और परिसर में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए पौधरोपण किया। अनवर सईद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत के तहत देश में भाईचारा और विकास को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की।कॉलेज के सचिव अख्तर सईद ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इस दौरान नमो युवा रन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान और पौधरोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर उपप्राचार्य मोहम्मद फसीह, अहतेशाम उल हक सिद्दीकी, मोहम्मद आजम उस्मानी, मुजम्मिल, गुलफिशां, जावेरिया हाशमी, उजेर अहमद, इशरत अली, सुहेब अली, मोहम्मद शाहरुख उस्मानी, सचिन कुमार सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सेवा पखवाड़ा के तहत सामाजिक कार्यों में योगदान देने का संकल्प लिया।

Also Click : Uttrakhand : स्वास्थ्य टीम ने दोराहा स्थित अस्पताल को किया सील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow