Deoband : शताब्दी वर्ष पर नगर-देहात में निकाला गया पथ संचलन

आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर एवं देहात क्षेत्र में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। पथ संचलन का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य

Sep 28, 2025 - 23:22
 0  26
Deoband : शताब्दी वर्ष पर नगर-देहात में निकाला गया पथ संचलन
Deoband : शताब्दी वर्ष पर नगर-देहात में निकाला गया पथ संचलन

देवबंद। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर एवं देहात क्षेत्र में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। पथ संचलन का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। पथ संचलन नगर में रेलवे रोड समेत विभिन्न मार्गों से गुजरा, इस दौरान लोगों ने पथ संचलन पर पुष्प ‌वर्षा कर स्वागत किया। प्रांत संपर्क प्रमुख वेदपाल ने कहा कि संघ की सफल यात्रा वर्ष 1925 से प्रारंभ होकर 100वें वर्ष में पहुंची है, समाज और राष्ट्र को शक्ति प्रदान करने वाले पांच स्तंभों को पंच परिवर्तन कहा गया है, इसमें कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं। इन आयामों के जरिए शताब्दी वर्ष में संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज परिवर्तन में सहभागी बन रहा है।

इस मौके पर गजराज राणा, ऋतिक शर्मा, योगेंद्र गोयल, लक्की भाटिया, राजेश अनेजा, डॉ. विकास धर्मेश, विपिन आदि मौजूद रहे। चंदेना कोली में पथ संचलन निकाला गया। प्राइमरी स्कूल नंबर एक से प्रारंभ होकर पथ संचलन वैदिक इंटर कॉलेज को होते हुए महर्षि वाल्मीकि मंदिर और संत शिरोमणि रविदास मंदिर से होते हुए प्राइमरी स्कूल पर जाकर संपन्न हुआ। इस मौके पर संत हरपाल सिंह, राजदीप, सुनील, प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश दीक्षित, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। बास्तम गांव में सहजिला कार्यवाह विनय शर्मा व खंड संचालक पुनीत राणा के नेतृत्व में पथ संचलन निकाला गया। इस मौके पर बजरंग दल नेता विकास त्यागी, भाजपा नेता कुलदीप त्यागी, विनय कुमार, अनिल कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे: मुख्यमंत्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow