Deoband : देहाती फिल्म 'मनमौजी छोरा' की शूटिंग साधारणपुर गांव में शुरू

फिल्म में मुख्य अभिनेत्री स्वेता तारियल और शिवम साधारणपुर अभिनेता की भूमिका में दिखेंगे। प्रोड्यूसर मनीष सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फिल्म बनाना छिपी प्रति

Sep 28, 2025 - 23:34
 0  27
Deoband : देहाती फिल्म 'मनमौजी छोरा' की शूटिंग साधारणपुर गांव में शुरू
Deoband : देहाती फिल्म 'मनमौजी छोरा' की शूटिंग साधारणपुर गांव में शुरू

देवबंद के साधारणपुर गांव में देहाती फिल्म "मनमौजी छोरा" की शूटिंग नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शुरू की गई। स्टार फिल्म स्टूडियो के बैनर तले बन रही इस फिल्म की जानकारी देते हुए अभय सिंह ने बताया कि यह एक देहाती और पारिवारिक फिल्म है। इसमें पारिवारिक माहौल के साथ कॉमेडी भी भरपूर है। वर्तमान परिवेश में एक युवक नारी शक्ति को सम्मान देता है। वह महिलाओं को हौसला देता है और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है।फिल्म में मुख्य अभिनेत्री स्वेता तारियल और शिवम साधारणपुर अभिनेता की भूमिका में दिखेंगे। प्रोड्यूसर मनीष सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फिल्म बनाना छिपी प्रतिभाओं को निखारने और मंच देने का प्रयास है। शूटिंग देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही।

इस दौरान डायरेक्टर मितवा मेहर, कैमरामैन अभय सिंह, रवि मल्होत्रा, सौरभ सिंह सिंघानिया, दिनेश कांगड़ा, अक्षय, अंकुर सैनी, जीतन सोलंकी, हरीश सोलंकी, बिना कश्यप, मेकअप आर्टिस्ट श्वेता सैनी, विशाल त्यागी और शानू कश्यप समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे: मुख्यमंत्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow