Deoband : 1 अक्टूबर को निकलेगी वैश्य समाज की शोभायात्रा, मनोज सिंघल बने अध्यक्ष
अध्यक्ष मनोज सिंघल ने वैश्य समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि समाज ने हमेशा सभी के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने वैश्य समाज के
देवबंद के मीना बाजार में राकेश सिंघल के आवास पर वैश्य अग्रवाल समाज की बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से मनोज सिंघल को समाज का अध्यक्ष और राकेश सिंघल को महामंत्री चुना गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने की और संचालन नरेंद्र बंसल ने किया।
अध्यक्ष मनोज सिंघल ने वैश्य समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि समाज ने हमेशा सभी के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने वैश्य समाज के सभी उपवर्गों से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
महामंत्री राकेश सिंघल ने बताया कि 1 अक्टूबर को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी। इस दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में अशोक गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, सुशील सिंघल, लोकेश गर्ग, सतेंद्र बंसल, अजय गर्ग, विनय कुच्छल, हरिओम सिंघल, परमेश गोयल, अजय बंसल, नरेंद्र बंसल, रितेश बंसल, विशाल गर्ग, अमित सिंघल, पारस सिंघल, वरुण गर्ग, मयंक गर्ग सहित कई लोग उपस्थित थे।
Also Click : Saharanpur : शाकुम्भरी देवी मेले की तैयारियों का मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने लिया जायजा
What's Your Reaction?