Deoria : सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का मौके पर समाधान संभव न हो, उन्हें निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ निपटाया जाए। इससे लोगों को बार-बार कार्याल

Jan 6, 2026 - 00:09
 0  14
Deoria : सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
Deoria : सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

देवरिया जिले में तहसील बरहज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को ध्यान से सुना और उनके जल्द तथा अच्छे निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को कहा कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित दौरा करें और भूमि विवाद से जुड़े मामलों को तय समय में हल करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का मौके पर समाधान संभव न हो, उन्हें निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ निपटाया जाए। इससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान पात्र आवेदकों को मौके पर ही राशन कार्ड दिए गए। एक आवेदक को खतौनी दुरुस्तीकरण के जरिए तुरंत राहत प्रदान की गई।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें 32 राजस्व विभाग, 14 पुलिस विभाग, 14 विकास विभाग, 8 खाद्य एवं रसद विभाग तथा 10 अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। इनमें से 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी मामलों को तय समयसीमा में निपटाने के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow