Sambhal News: सम्भल में हिंसा करने वाले क्या बाहर से आए?
24 नवंबर को सम्भल हिंसा में बाहरी लोगों के भी शामिल होने का पुलिस को शक था जो अब शिकायतों में तब्दील हो रहा है ऐसा ही एक हापुड़ ...
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में 24 नवंबर को रामपुर एवं हापुड़ के पत्थरबाज भी पत्थरबाजी को पहुंचे ऐसी खबरें निकल कर आ रही हैं पुलिस को इस संबंध में दूसरे जिलों से पत्र मिल रहे हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
24 नवंबर को सम्भल हिंसा में बाहरी लोगों के भी शामिल होने का पुलिस को शक था जो अब शिकायतों में तब्दील हो रहा है ऐसा ही एक हापुड़ का पत्र पुलिस को मिला है जिसमें हापुड़ के पत्थरबाजों द्वारा सम्भल में जामा मस्जिद इलाके पथराव करने की शिकायत है। पूर्व में
डासना में भी हापुड़ के इन पत्थरबाजों पर बबाल करने की पत्र में शिकायत है। मामले पर सम्भल एसपी ने रामपुर और दूसरे जिलों से पत्र मिलने की बात कही है वहीं सम्भल हिंसा केस का पार्ट बताते हुए एसपी ने पत्रों की जांच की बात कही है।
#सम्भल में 24 नवंबर को रामपुर एवं हापुड़ के पत्थरबाज भी पत्थरबाजी को पहुंचे ऐसी खबरें निकल कर आ रही हैं पुलिस को इस संबंध में दूसरे जिलों से पत्र मिल रहे हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।@sambhalpolice pic.twitter.com/XgF8CwpKe3 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) December 13, 2024
कृष्ण कुमर विश्नोई, एसपी सम्भल
What's Your Reaction?