Hardoi: 13 अक्टूबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि शासन के मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई द्वारा निरन्तर रोजगार मेलों

हरदोई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि शासन के मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई द्वारा निरन्तर रोजगार मेलों का आयोजन कराकर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। इस कम में महिपाल सिंह महाविद्यालय, खुमारी, हरदोई में 13 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे विभिन्न क्षेत्र की कम्पनियों प्रतिभाग कर रही है।
जो हाईस्कूल इण्टरनी विएट रनातक, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 18-35 वर्ष के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। कम्पनी में आवेदन करने हेतु समस्त अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल rojgaarsangam-up-gov-in पर ऑनलाइन पंजीयन के उपरान्त साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला सेवायोजन कार्यालय से आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में कम्पनियो द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त दिनाँक में समय प्रातः 10.00 बजे महिपाल सिंह महाविद्यालय, खुमारी, हरदोई में अपने समस्त प्रमाण-पत्रों आवेदन एवं रिज्यूम के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और अवसर का लाभ उठायें। अभ्यर्थी चयन से पूर्व कम्पनी के नियम व शर्ते भली-भाँति समझ लें, जो कि उक्त वेवसाइट पर भी उपलब्ध है।
Also Read- गोरखपुर में रोजगार महाकुम्भ-2025: यूएई-ओमान में 10 हजार से अधिक नौकरियां देगी योगी सरकार।
What's Your Reaction?






