Bazpur: किसानों के धान का पोर्टल बढ़ाने एवं ₹500 प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य सरकार घोषित करने- करम सिंह पड्डा
आक्रोशित किसानों की निम्नलिखित समस्याओं का निदान करने को लेकर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। आक्रोशित किसानों की निम्नलिखित समस्याओं का निदान करने को लेकर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को सौंप कर पोर्टल बढ़ाने की मांग की।भाकियू की प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने बताया क्षेत्रीय किसानों के बार-बार अनुरोध करने के उपरांत भी धान पोर्टल की लिमिट में बढ़ोत्तरी न किये जाने व किसान मजबूरन औने-पौने दामों में अपनी धान की फसल को बेचने के लिए विवश होना पड़ रहा है।धान पोर्टल की लिमिट को बढ़ाते हुए पोर्टल तत्काल खुलवाने की कृपा करें।
गन्ना 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जायें और चीनी मिल को समय से चलाया जायें। गन्ना मूल्य समय पर घोषित न होने से चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति नहीं हो पायेगी और चीनी मिलों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ेगा। नहीं तो किसान शुगर फैक्ट्री में अपना गाना नहीं डालेंगे और आगे से कोई भी किसान विधानसभा क्षेत्र में गन्ने की फसल नहीं लगाएगा फैक्ट्री पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी जिसमें सरकार एवं किसानों को भी नुकसान होगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चोरावर सिंह भुल्लर,बिजेंदर डोगरा,हरप्रीत सिंह निज्जर,अजीत प्रताप रंधावा,हरेंद्र सिंह हुड्डा,विचित्र सिंह,सतनाम सिंह, इंदर सिंह आदि मौजूद थे।
Also Read- बिहार विधानसभा चुनाव - 14 नवंबर को 'फिर एक बार एनडीए सरकार' : योगी आदित्यनाथ
What's Your Reaction?