Bajpur : खनन ट्रांसपोर्टरो ने 22 प्रति कुंतल  रेट की मांग को लेकल इटव्वा चौराहे पर तंबू गाड़ा, द्वितीय कांटे पर 10 टायरा डंपरों को नहीं चलने देंगे- सतनाम सिंह

आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टर स्वामियों ने 22 प्रति कुंतल के रेट की मांग को लेकर बंजारी द्वितीय गेट कोसी नदी के वाहन स्वामी यूनियन के अध्यक्ष सतनाम सिंह के नेतृत्व में इटव्वा चौराहे

Jan 25, 2026 - 21:49
 0  12
Bajpur : खनन ट्रांसपोर्टरो ने 22 प्रति कुंतल  रेट की मांग को लेकल इटव्वा चौराहे पर तंबू गाड़ा, द्वितीय कांटे पर 10 टायरा डंपरों को नहीं चलने देंगे- सतनाम सिंह
Bajpur : खनन ट्रांसपोर्टरो ने 22 प्रति कुंतल  रेट की मांग को लेकल इटव्वा चौराहे पर तंबू गाड़ा, द्वितीय कांटे पर 10 टायरा डंपरों को नहीं चलने देंगे- सतनाम सिंह

ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन 

बाजपुर। आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टर स्वामियों ने 22 प्रति कुंतल के रेट की मांग को लेकर बंजारी द्वितीय गेट कोसी नदी के वाहन स्वामी यूनियन के अध्यक्ष सतनाम सिंह के नेतृत्व में इटव्वा चौराहे पर स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ तंबू गाडकर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा जब तक 22 प्रति कुंटल का रेट स्टोन क्रेशर स्वामी नहीं देंगे जब तक धरना जारी रहेगा। बंजारी द्वितीय गेट कोसी नदी के वाहन स्वामी यूनियन के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने कहा जब खनन प्रारंभ हुआ तो स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा 29 प्रति कुंतल का रेट खनन ट्रांसपोर्टर को दिया गया। कुछ समय बाद ही इन लोगों द्वारा 18 प्रति कुंटल का रेट कर दिया गया।जिसको लेकर आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टर स्वामी द्वारा इटव्वा चौराहे पर तंबू गडकर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा जिसमें ट्रांसपोर्टर को नुकसान हो रहा है और कुछ नहीं बच पा रहा जिससे अपनी गुजर बसर भी नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमने अपना कांटा बंद कर रखा है जब तक स्टोन क्रेशर स्वामी हमारी रॉयल्टी नहीं खरीदेंगे और उचित मूल्य नहीं देंगे तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। प्रथम कांटे के ट्रांसपोर्टरो ने 10 टायरा डंपरों के रजिस्ट्रेशन द्वितीय कांटे पर कर दिए हैं जो किसी भी कीमत पर हम चलने नहीं देंगे और वह प्रतिबंधित हैं। हमारे कांटे से रॉयल्टी कटवा कर प्रथम कांटे पर लेकर जाएंगे उसका हमारे द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा 10 टायर डंपरों को किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे वह डंपर पहले से ही प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि जब तक स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा खनन ट्रांसपोर्टर के रेट 22 में प्रति कुंतल नहीं दिए जाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा और कांटे को भी नहीं चलने दिया जाएगा इसके साथ उन्होंने कहा है कि हमारे कांटे की सभी स्टोन क्रेशर स्वामी रॉयल्टी खरीदेंगे।इस मौके पर हरकेश सिंह केशी,जीता सिंह,सोनू सिंह,बलदेव सिंह,जस्सा सिंह,बलविंदर सिंह, गुरुदेव सिंह,चमकीला,हरवंत सिंह, सतविंदर सिंह,राज सिंह आदि थे।

Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow