Sambhal : पंचायत चुनाव की तैयारी में AIMIM का शक्ति प्रदर्शन, सम्भल से लेकर मंडल तक ‘इतिहास रचने’ का दावा

‘वोट कटवा’ के आरोपों पर पलटवार करते हुए शमीम अहमद ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला दिया और कहा कि AIMIM ने कई जगह कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज क

Jan 25, 2026 - 21:47
 0  27
Sambhal : पंचायत चुनाव की तैयारी में AIMIM का शक्ति प्रदर्शन, सम्भल से लेकर मंडल तक ‘इतिहास रचने’ का दावा
Sambhal : पंचायत चुनाव की तैयारी में AIMIM का शक्ति प्रदर्शन, सम्भल से लेकर मंडल तक ‘इतिहास रचने’ का दावा

Report : उवैस दानिश, सम्भल

आगामी पंचायत चुनावों को लेकर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सम्भल जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन के ज़रिए अपनी सियासी ताक़त दिखाई। मुरादाबाद मंडल प्रभारी व चीफ जनरल सेक्रेटरी शमीम अहमद ने साफ कहा कि पार्टी जहाँ-जहाँ उम्मीदवार मिलेंगे, वहाँ-वहाँ पंचायत चुनाव लड़ेगी और इसे विधानसभा चुनाव का “सेमीफाइनल” बताया।‘वोट कटवा’ के आरोपों पर पलटवार करते हुए शमीम अहमद ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला दिया और कहा कि AIMIM ने कई जगह कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें डर है कि असदुद्दीन ओवैसी उनकी “बगिया के अमरूद तोड़ने” आ गए हैं। जिला पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि इस बार AIMIM उत्तर प्रदेश में नई राजनीतिक इबारत लिखेगी।सम्भल में बुलडोजर कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शमीम अहमद ने कहा कि बिना अदालत द्वारा दोषी करार दिए इस तरह की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है।उन्होंने इसे एक ही जुर्म की दोहरी सज़ा करार दिया और प्रशासनिक रवैये की निंदा की। महाराष्ट्र को “हरा” करने वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हरे रंग से तात्पर्य AIMIM के झंडे से है, न कि किसी और अर्थ से।उनका कहना था कि मजलिस का परचम हर जगह लहराएगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला ने बताया कि सम्भल के वार्ड नंबर 7, गांव मवई ढोल में संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम के समर्थन में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन मुशीर अली खान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।असद अब्दुल्ला ने कहा कि मजलिस का संदेश ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’, ईमानदारी और दयानतदारी है। उन्होंने दावा किया कि सम्भल के 35 वार्डों में AIMIM अहम भूमिका निभाएगी और चेयरमैन बनाने की दिशा में भी मजलिस मज़बूती से आगे बढ़ेगी।संभावित प्रत्याशी हाफिज सलीम ने वार्ड नंबर 7 में अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिलाया और जनता से बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथ मज़बूत करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने भरोसा जताया कि इंशाअल्लाह पंचायत चुनावों में AIMIM बड़ी जमात बनकर उभरेगी और सम्भल की सियासत में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow