Barabanki: बाराबंकी में डाक सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण: आधार, पासपोर्ट व नई सुविधाओं की शुरुआत- डाक अधीक्षक

वर्तमान समय में डाक सेवाओं में लगातार सुधार किए जा रहे है। विभाग द्वारा बाराबंकी में डिजिटल सेवाओं के साथ आमजन के हित में

Dec 17, 2025 - 18:15
 0  27
Barabanki: बाराबंकी में डाक सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण: आधार, पासपोर्ट व नई सुविधाओं की शुरुआत- डाक अधीक्षक
बाराबंकी में डाक सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण: आधार, पासपोर्ट व नई सुविधाओं की शुरुआत- डाक अधीक्षक

बाराबंकी। वर्तमान समय में डाक सेवाओं में लगातार सुधार किए जा रहे है। विभाग द्वारा बाराबंकी में डिजिटल सेवाओं के साथ आमजन के हित में नई सेवाओं की शुरुआत करने के लिए जरूरी निर्णय लिए जा रहे है। 

जिले में 18 उप डाकघर कार्यालयों पर आधार कार्ड बनाने और संशोधन किए जाता है। साथ ही ऐसे सुदूर ग्रामीण स्थान जहाँ इंटरनेट, लाइट जैसी जरुरी सुविधा उपलब्ध हो वहाँ स्थित स्कूल और ग्राम पंचायताे में दो जागरूकता कैम्प लगाकर लोगो को आधार सेवा उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है। बाराबंकी डाक अधीक्षक डॉ. किरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराबंकी में डाक सेवाओं का आधुनिकीकरण करने के साथ सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है।

जिले में 40 विभागीय डाकघर और 325 शाखा डाकघर है। सफेदाबाद में गाँधी आश्रम वाला विभागीय डाकघर ट्रांसफर किया जाएगा। डाक डिलेवरी में देरी होने के सवाल का जवाब देते हुए डाक अधीक्षक ने बताया कि उसी दिन 95 प्रतिशत डाक की डिलेवरी हो जानी चाहिए, अगर डाक रूकती है तो ऐसी दशा में पोस्टमैन को कारण बताना होता है। शिकायत के निस्तारण के लिए अधीक्षक को पत्र और ऑनलाइन पीजी पोर्टल पर शिकायत की जा सकती है। डॉ. किरन सिंह ने बताया कि एक दिसम्बर से जिले के सुदूर स्थानो पर आधार कैम्प लगाने की शुरुआत की जा चुकी है, ये कैम्प आगामी मार्च 2026 तक लगते रहेंगे। बताया कि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चो का पोस्टमैन द्वारा आधार कार्ड बनाया और संशोधित किया जा रहा है। 17 दिसम्बर तक सेठमऊ, बबुरी गॉव असंद्रा, 18-19 दिसम्बर को रामनगर उप डाकघर, चौबीसी हैदरगढ़, 20-22 दिसम्बर तक घरकुइयाँ, 26-27 को मँझगवा और आगामी 29 से 31 दिसंबर तक कोतवाधाम में आधार कैम्प लगाया जाएगा।

  • जिले में बनेगा पासपोर्ट

डाक अधीक्षक डॉ किरन सिंह ने बताया कि जिले के लोगो को पासपोर्ट सेवा उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रपोजल भेजा जा चुका है। पासपोर्ट का कार्य आगामी वर्ष 2026 में शुरू होने की संभावना जताई है। इसके अतिरिक्त माई स्टैंम्प सेवा के जरिये कोई भी नागरिक अपना फोटो और नाम लिखा हुआ टिकट विभाग से पा सकता है। इसके लिए 300 रूपये जमा करने की दशा में पांच रूपये कीमत के 12 टिकट दिए जाते है।

Also Read- Hathras : हाथरस में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम में शिवानी चौधरी ने परिवारों को एकजुट रहने की सलाह दी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।