Gonda : बेलसर में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
कथा के दौरान श्रद्धालुओं और महिलाओं ने पारंपरिक सोहर गीत और बन्ना गीतों पर खूब नृत्य किया। कथावाचक ने बताया कि जब पृथ्वी पर पाप और अनाचार बढ़ जाता है और समा
गोंडा जिले के नगर पंचायत बेलसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्यामू सिंह हाता स्थित घर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया। कथा सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कथा के दौरान श्रद्धालुओं और महिलाओं ने पारंपरिक सोहर गीत और बन्ना गीतों पर खूब नृत्य किया। कथावाचक ने बताया कि जब पृथ्वी पर पाप और अनाचार बढ़ जाता है और समाज में अनीति से मान्यताएं कमजोर होने लगती हैं तो परमात्मा अवतार लेकर पापियों का नाश करते हैं और धर्म की स्थापना करते हैं। भगवान कृष्ण ने जब अवतार लिया तो कंस और जरासंध जैसे अत्याचारियों से लोग परेशान थे। कृष्ण ने महाभारत युद्ध तक अनैतिक शक्तियों को हराकर समाज को नई दिशा दी। कथा में लवकुश शास्त्री और केशव शास्त्री ने जन्मोत्सव की रस्में पूरी कीं। इस मौके पर शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह, संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह और कई नगरवासी व्यापारी मौजूद रहे।
Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन
What's Your Reaction?









