Gonda : गोंडा के कर्नलगंज सीएचसी में प्रसूता की मौत, स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने की जांच की मांग
जब हालत और खराब हुई तो करीब एक घंटे बाद दोपहर लगभग 3 बजे उसे गोंडा जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नीलू की
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर समय पर उचित इलाज न करने और देर से रेफर करने का आरोप लगाया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के पाल्हापुर गांव निवासी संदीप कुमार अपनी 28 वर्षीय पत्नी नीलू को प्रसव के लिए सीएचसी कर्नलगंज ले गए। दोपहर करीब 2 बजे नीलू ने सामान्य प्रसव से एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद नीलू की हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि हालत गंभीर होने के बावजूद सीएचसी में सही इलाज नहीं किया गया और समय रहते उच्च केंद्र रेफर नहीं किया गया।
जब हालत और खराब हुई तो करीब एक घंटे बाद दोपहर लगभग 3 बजे उसे गोंडा जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नीलू की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पति संदीप कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी का पल्स लगातार गिर रहा था लेकिन डॉक्टरों और कर्मचारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। यदि समय पर बेहतर इलाज या शीघ्र रेफर किया जाता तो जान बच सकती थी। नीलू की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी और यह उसका पहला बच्चा था। परिवार में खुशी की जगह मातम छा गया है। परिजनों ने सीएचसी के जिम्मेदार डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में गोंडा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला को जिला महिला अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया था। उनके अस्पताल में इलाज के दौरान मौत नहीं हुई। प्रसव सीएचसी कर्नलगंज में हुआ था।
यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं और आपात प्रसूति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
#GondaNews, #MaternalDeath, #CHCColonelganj, #MedicalNegligence, #PregnantWomanDeath, #UttarPradeshHealth, #DeliveryComplication, #FamilyProtest, #HealthServices, #RuralHealthcare
What's Your Reaction?