Hapur : हापुड़ के लुहारी में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत चौधरी ने शहीद सतपाल के साहस, देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं। वे राष्ट्र की प्रेर

Dec 8, 2025 - 00:13
 0  32
Hapur : हापुड़ के लुहारी में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण
Hapur : हापुड़ के लुहारी में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण

हापुड़। लुहारी गांव में कारगिल युद्ध के शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सैन्य सम्मान के प्रति जागरूक नागरिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिमा का अनावरण होते ही पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत चौधरी ने शहीद सतपाल के साहस, देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं। वे राष्ट्र की प्रेरणा बनकर हमेशा अमर रहते हैं। सरकार की ओर से शहीद परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान शहीद की पत्नी बबीता चौधरी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि परिवार ने शहीद को खोया है, लेकिन देश के लिए दिया गया बलिदान उन्हें गर्व से भर देता है। जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए बबीता ने कहा कि वर्षों बाद उनके दर्द और सम्मान को सरकार ने सुना और समझा है। इसका श्रेय केंद्रीय मंत्री को जाता है।समारोह में मौजूद लोगों ने शहीद परिवार के प्रति संवेदना और सम्मान जताया। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धीरज मलिक ने संभाली। उनकी निगरानी में पुलिस टीम सतर्क रही। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। भीड़ प्रबंधन से लेकर मंच व्यवस्था तक सब कुछ व्यवस्थित रहा।

शहीद की प्रतिमा अनावरण के साथ लुहारी गांव में सतपाल सिंह की स्मृति को हमेशा जीवित रखने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगी।

शहीद सतपाल सिंह का जन्म 17 जनवरी 1967 को लुहारी गांव में हुआ था। वे 32 वर्ष की उम्र में 28 जून 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हो गए। वर्तमान में उनके परिजन मेरठ में रहते हैं। शहीद के बेटे पुलकित दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे हैं, जबकि बेटी दिव्या एमए की पढ़ाई कर रही है।

Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow