Hardoi : अपर जिला जज/सचिव ने जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया

अपर जिला जज द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुये बैरकों में पंखे व घड़ो में पानी रखने के लिये जेल प्रशासन को निर्देशित किया तथा बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे

Jul 23, 2025 - 21:09
 0  21
Hardoi : अपर जिला जज/सचिव ने जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया
अपर जिला जज/सचिव भूपेन्द्र प्रताप ने जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया

हरदोई : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई संजीव शुक्ला के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में बुधवार को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप द्वारा जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया।अपर जिला जज ने बंदियों को बताया कि ऐसे बंदी जो गरीब है और अपना प्राइवेट अधिवक्ता नही कर पा रहे है वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कारागार अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र दे सकते है प्राधिकरण द्वारा उनके मुकदमें की निःशुल्क पैरवी हेतु आवश्यक कार्यवाही करेगा। अपर जिला जज द्वारा महिला बैरक में पढ़ रहे बच्चों की उनकी शिक्षा के विषय में अध्यापिका से जानकारी की तो अध्यापिका द्वारा बताया गया कि बच्चे अभी लिखना सीख रहे है तथा कविताओं का भी पाठ कर रहे है।अपर जिला जज द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुये बैरकों में पंखे व घड़ो में पानी रखने के लिये जेल प्रशासन को निर्देशित किया तथा बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर जेल प्रशासन को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर नरेश चन्द्र लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार मिश्र, देवेन्द्र कुमार सिंह, अजय त्रिपाठी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी उपस्थित रहे।

Also Click : Hardoi : शहरी क्षेत्र सहित 15 ब्लाक में 10-28 अगस्त तक चलेगा आईडीए अभियान, घर-घर जाकर योग्य लाभार्थियों को खिलाई जाएगी फ़ाइलेरिया रोधी दवा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow