Hardoi : मारपीट और गाली-गलौज का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना सुरसा में मामला दर्ज किया गया, जिसके तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 3(5), 115(2), 191(2), 333, 352
हरदोई : थाना सुरसा क्षेत्र में 9 अगस्त 2025 को वैभव, पुत्र मुनेन्द्र नाथ, निवासी ग्राम कमरौली, ने शिकायत दर्ज की कि सुशील, पुत्र सरजू प्रसाद, निवासी ग्राम सुगवां, थाना सांडी, और आठ अन्य लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना सुरसा में मामला दर्ज किया गया, जिसके तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 3(5), 115(2), 191(2), 333, 352 और 351(3) के अंतर्गत मुकदमा संख्या 207/25 दर्ज हुआ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपी सुशील का पता ग्राम सुगवां, थाना सांडी, जनपद हरदोई है।
इस कार्रवाई में थाना सुरसा की पुलिस टीम शामिल थी, जिसमें उपनिरीक्षक सुजीत वरुण और कांस्टेबल विमल कुमार त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई।
Also Click : Sambhal : गंगा का विकराल रूप- सम्भल में बांध टूटा, खेतों में घुसा पानी
What's Your Reaction?