Sambhal : गंगा का विकराल रूप- सम्भल में बांध टूटा, खेतों में घुसा पानी

स्थानीय ग्रामीणों ने बांध टूटने और कटान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जैसे ही ये वीडियो अधिकारियों तक पहुंचे, प्रशासन तुरंत हरकत में आया। राजस्व

Aug 12, 2025 - 23:51
 0  808
Sambhal : गंगा का विकराल रूप- सम्भल में बांध टूटा, खेतों में घुसा पानी
गंगा का विकराल रूप- सम्भल में बांध टूटा, खेतों में घुसा पानी

Report : उवैस दानिश, सम्भल

संभल : गंगा में आई विकराल बाढ़ ने जिले में तबाही मचा दी है। गुन्नौर तहसील के चिरवारा गांव में तेज बहाव के सामने गंगा पर बना बांध कमजोर पड़ गया और कटकर टूट गया। बांध टूटते ही पानी का रुख सीधे किनारे बने खेतों की ओर हो गया, जिससे सैकड़ों बीघा खेत पानी में डूब गए। किसानों को अपनी फसलें बर्बाद होने का डर सताने लगा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बांध टूटने और कटान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जैसे ही ये वीडियो अधिकारियों तक पहुंचे, प्रशासन तुरंत हरकत में आया। राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग की टीमें एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंचीं।स्थिति को काबू में करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं और बांध को अस्थायी तौर पर पाटने का काम शुरू किया गया।बांध की मरम्मत के लिए बड़ी मात्रा में मिट्टी के बोरे, पेड़ों के तने और लकड़ी के गट्ठर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।सिंचाई विभाग ने दावा किया है कि जल्द ही बांध की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी ताकि पानी का बहाव रोका जा सके और आगे का नुकसान टाला जा सके। गंगा में इस समय पानी का बहाव बेहद तेज है, जिससे मरम्मत कार्य में चुनौतियां बढ़ गई हैं। फिलहाल, प्रशासन ने आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है और लोगों से नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है। हालांकि मरम्मत का काम जारी है, लेकिन गंगा का उफान खतरे का संकेत दे रहा है।

Also Click : Baitul : भारत सरकार लिखी बोलेरो पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही, नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी बोलेरो को उठाकर ले गए यातायात थाने

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow