Hardoi : हरदोई के ग्राम ककरिया में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बच्चों और महिलाओं को जागरूक किया गया
उपस्थित महिलाओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा विभिन्न कानूनी और विभागीय योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला
हरदोई। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम ककरिया के कंपोजिट विद्यालय बावन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 181, 108, 1090, 1098, 112 के बारे में बताया गया। साथ ही गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट तथा बाल शोषण से बचाव जैसी सेवाओं की जानकारी दी गई।
उपस्थित महिलाओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा विभिन्न कानूनी और विभागीय योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना की पूरी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में रिजवाना परवीन मंडली सलाहकार यूनिसेफ लखनऊ, संरक्षण अधिकारी पिंकी देवी, विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के बालक और बालिकाएं मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को जागरूक करना, उन्हें योजनाओं और कानूनों की जानकारी देना तथा समाज में महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाना है।
Also Click : Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
What's Your Reaction?