Hardoi : ट्रामा सेंटर का निर्माण तय समय में पूरा करें- मण्डल आयुक्त विजय विश्वास पंत
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ, पूरी पारदर्शिता से और निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे
लखनऊ मण्डल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने जिलाधिकारी अनुनय झा और मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई परिसर में बन रहे ट्रामा सेंटर सह आपातकालीन विभाग के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ, पूरी पारदर्शिता से और निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं। उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता भी उन्होंने स्वयं जांची और प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया।
आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि कोई भी बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निर्माण कार्य तय समय में हर हाल में पूरा करना होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर, अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?