हरदोई: भाजपा के 'माननीयों में तकरार' के चर्चे जोरों पर, 11 जनवरी के कार्यक्रम पर भारी पड़ेगी यह रार?

वायरल ऑडियो को लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान हुए मतभेदों से मिले घावों को सांसद ने ताजा करते हुए कहा कि सम्मेलन में हमारे बारे में किसने कैसी कैसी बातें कहीं। कई मंचों से हमारे खिलाफ बोला गया। रारा के ...(अमर्यादित शब्द) से मुझे क्या-क्या बुलवाया गया। आगे उन्होंने क...

Jan 8, 2025 - 22:52
 0  569
हरदोई: भाजपा के 'माननीयों में तकरार' के चर्चे जोरों पर, 11 जनवरी के कार्यक्रम पर भारी पड़ेगी यह रार?

By INA News Hardoi.
जिले में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दिग्गजों में आंतरिक तकरार की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों पर हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि यूपी भाजपा पार्टी में कुछ बड़े नेताओं के बीच मतभेद हैं, बात इतनी बढ़ गयी थी कि वे साथ में एक मंच साझा करने को तैयार नहीं थे। लखनऊ, यूपी और फिर दिल्ली तक में भाजपा हाईकमान द्वारा बैठकें आयोजित कर सामाजिक रूप से इस कलह को शांत जरूर कर दिया लेकिन मालूम होता है कि अब हरदोई की भाजपा पार्टी के बड़े नेताओं के बीच 'रार' किसी बड़ी तकरार का कारण बन बैठेगी। विदित हो कि आगामी 11 जनवरी को शहर के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस बावत शहर में लगवाई गयी होर्डिंग्स में मुख्यातिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मुख्य वक्ता पूर्व सांसद व भाजपा नेता नरेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सांसद मिश्रिख अशोक रावत व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा पीके तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की तस्वीरें छपवाई गयी हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल हैं लेकिन होर्डिंग्स में जिले के सांसद जयप्रकाश रावत का नाम दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ता। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हरदोई में भाजपा नेताओं में आंतरिक तकरार चल रही हैं।यह भी ज्ञात हो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सदर सांसद जयप्रकाश रावत व सभासद प्रतिनिधि प्रियम मिश्रा के बीच बातचीत का होना बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो को लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान हुए मतभेदों से मिले घावों को सांसद ने ताजा करते हुए कहा कि सम्मेलन में हमारे बारे में किसने कैसी कैसी बातें कहीं। कई मंचों से हमारे खिलाफ बोला गया। रारा के ...(अमर्यादित शब्द) से मुझे क्या-क्या बुलवाया गया। आगे उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ इतनी मीटिंग्स हुईं।

अजीत उपाध्याय(निवर्तमान भाजपा नगर अध्यक्ष) की बात नहीं करता, .....(अमर्यादित शब्द) हैं। ये ..... इधर की उधर लगाते हैं। इस बीच उनके द्वारा कुछ अन्य लोगों को लेकर भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाना बताया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी। उनकी सीएम के साथ यह मुलाकात भी राजनीतिक परिपेक्ष्य में हल्के पुलके बदलाव को मुकम्मल कर सकती है।

11 जनवरी को शहर में इतना बड़ा कार्यक्रम और इससे पहले इस ऑडियो का वायरल होना, हरदोई के राजनैतिक इंजन में आग लगाने का काम कर सकता है। भाजपा पार्टी के दिग्गजों की यह तकरार आगामी चुनावों में नेताओं की तकरीर में क्या रंग उकेरेंगे यह तो वक़्त ही बताएगा। फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि 11 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम में यूपी व राजनैतिक पार्टी के दिग्गजों की मौजूदगी में कमल की खुशबू महकेगी या नहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow