Hardoi News: दीवार गिरने से 6 लोग घायल, अंतिम संस्कार में शामिल होने आये थे

हादसे में विजयपाल की पुत्री सविता (40) पत्नी कौशल निवासी ग्राम रघुनाथपुर जनपद शाहजहांपुर, तीन वर्षीय पुत्री कोमल, बहन बड़ी बिटिया पत्नी रामशरन निवासी ग्राम कंहरी..

Feb 23, 2025 - 20:45
 0  86
Hardoi News: दीवार गिरने से 6 लोग घायल, अंतिम संस्कार में शामिल होने आये थे
प्रतीकात्मक चित्र

By INA News Hardoi.

हरदोई: हरपालपुर इलाके के महितापुर गांव में दीवार गिरने से छह लोग घायल हो गये, देर रात सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। कोतवाली क्षेत्र के महितापुर गांव निवासी विजयपाल (60) की बृहस्पतिवार को बीमारी से मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार के बाद देर शाम परिजन और रिश्तेदार घर में बैठे थे। उसी समय विजयपाल की ही पक्की दीवार गिर गई।

Also Read: Hardoi News: PCS एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक का संदिग्ध स्थितियों में शव मिला, हत्या की आशंका

हादसे में विजयपाल की पुत्री सविता (40) पत्नी कौशल निवासी ग्राम रघुनाथपुर जनपद शाहजहांपुर, तीन वर्षीय पुत्री कोमल, बहन बड़ी बिटिया पत्नी रामशरन निवासी ग्राम कंहरी थाना सवायजपुर, भाई रामगोविंद (65), चचेरे भाई रामकिशोर व छोटी बहू मीना (50) घायल हो गए हैं। देर रात सभी घायलों को सीएचसी लाया गया।

यहां पर मीना, कोमल व रामगोविंद की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक वृद्ध की बीमारी से हुई मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए रिश्तेदारों समेत परिजनों पर पक्की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आकर छह लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow