Hardoi News: PCS एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक का संदिग्ध स्थितियों में शव मिला, हत्या की आशंका

उसका दोस्त गाड़ी से बाहर तखत पर सोता हुआ पाया गया। लक्ष्मी पुरवा निवासी कमलेश कुमार पिहानी में एक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक पुत्र विवेक वह एक पुत्री निहारि...

Feb 23, 2025 - 20:40
 0  117
Hardoi News: PCS एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक का संदिग्ध स्थितियों में शव मिला, हत्या की आशंका

By INA News Hardoi.

हरदोई: जिले में PCS एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक का संदिग्ध स्थितियों में शव मिला है, घटना के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पिता का कहना है कि विवेक के शरीर पर कोई भी किसी तरह की चोट नहीं थी।

जबकि उसका दोस्त सूर्य एक तखत पर सोता हुआ मिला। उनको आशंका है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक, हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र में कसरावां गांव के पास लग्जरी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में शिक्षक के बेटे और PCS की तैयारी कर रहे युवक का शव पड़ा मिला है।

Also Read: Hardoi News: अमृत 2.0 योजना से नगर में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति होगी- राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल

वहीं उसका दोस्त गाड़ी से बाहर तखत पर सोता हुआ पाया गया। लक्ष्मी पुरवा निवासी कमलेश कुमार पिहानी में एक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक पुत्र विवेक वह एक पुत्री निहारिका है।

विवेक कुमार लखनऊ में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रहा था। अभी 17 फरवरी को वापस घर आया था। मोहल्ला निवासी सनी चौहान के शनिवार की शाम को सुरसा थाना क्षेत्र के किसान गेस्ट हाउस में बारात गई हुई थी। उसी में शामिल होने मोहल्ला का ही उसका दोस्त सूर्या अपनी लग्जरी कार से लेकर बारात में शामिल होने गया था।

Also Read: इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के हत्यारे के भतीजे को 22 साल की कैद, ड्रग (Drug) रखने के आरोप में न्यूजीलैंड (New Zealand) की अदालत ने सुनाई सजा, घर वालों ने अफवाह बताया

सुबह करीब 8:00 बजे परिजनों को जानकारी हुई कि कार कोतवाली शहर क्षेत्र के कसरावा गांव के पास पेड़ से टकरा गई है। उसी में उनका बेटा भी मृत पड़ा हुआ है। शिक्षक ने दोस्त पर ही हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंचे पिता का यह भी कहना है कि विवेक के शरीर पर कोई भी किसी तरह की चोट नहीं थी। जबकि उसका दोस्त सूर्य एक तखत पर सोता हुआ मिला। उनको आशंका है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी जाँच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow