Hardoi News: हरदोई में एक ऐसे फैक्ट्री, जहां जिंदा लोगों को बना दिया जाता है मृत, डीएम साहब के दर पहुंच रहे मुर्दे
फिर वे मुर्दे खुद ही कब्र से उठकर डीएम साहब के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंच गए। तब जाकर पता चला कि ये लोग अभी जिंदा है। जिंदा लोगों को सरकारी कागजों में मृत दिखा देने की य...
कई जिंदा लोगों को मृत बनाने वाला जिला बना हरदोई, डीएम साहब के सामने एक और मृत जिंदा होकर पहुंचा
By INA News Hardoi.
गोलमाल है भई, सब गोलमाल है। जी हां, हरदोई जिले के कुछ अधिकारियों पर फ़िल्म हेराफेरी का यह गाना बिल्कुल सटीक बैठता है। जिले के कई अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जिंदा लोगों को मृत बनाकर उनकी पेंशन और सरकारी योजनाओं का हक छीनने का सिलसिला जारी है। ऐसी जुर्रत हरदोई जिले के अधिकारी ही कर सकते हैं।
गनीमत तो यह है कि यहां DM स्वयं ऐसे मामलों को संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारियों के कान कस रहे हैं। अन्यथा तो भगवान ही मालिक होता। बता दें कि बीते 4-5 महीनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बुजुर्गों, दिव्यांग आदि लोगों को सरकारी कागजों में मृत दिखा दिया गया। फिर वे मुर्दे खुद ही कब्र से उठकर डीएम साहब के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंच गए।
Also Read: Hardoi News: मृत अवस्था में मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर, मोर को गंभीर चोट आने से मौत की आशंका
तब जाकर पता चला कि ये लोग अभी जिंदा है। जिंदा लोगों को सरकारी कागजों में मृत दिखा देने की यह कौन सी फैक्ट्री है, जहां जिंदा लोगों को भी मृत दिखा दिया जाता है। इसका पता लगा पाना बहुत मुश्किल है। दरअसल, पुत्तीलाल अपने भतीजे दिलीप के साथ जन सुनवाई के दौरान DM मंगला प्रसाद सिंह से मिले और अपनी व्यथा सुनाते हुए रो पड़े, उन्होंने कहा कि उनको करीब ढाई साल पहले दस्तावेजों में मृतक दिखा दिया गया जिसकी वजह से उनको सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं मिल पा रहे हैं।
दस्तावेजों में मृतक होने के कारण उनको वृद्धावस्था पेंशन मिलनी बन्द हो गयी। DM ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया और निर्देश दिए कि त्रुटि सुधार करते हुए पुत्तीलाल की पेंशन प्रारम्भ करायी जाये। DM के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग ने तत्काल कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।
Also Read: Hardoi News: स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर स्टंट करना पड़ा भारी, गाडी सीज कर 11000 का चालान किया
DM ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े खण्ड विकास अधिकारी भरखनी को कड़ी फटकार लगायी और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को इस सम्बन्ध में जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को कार्रवाई करने को कहा।
विकास खण्ड भरखनी के ग्राम बहाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत कैथा नेवादा निवासी पुत्तीलाल ख़ुशी के आंसू लेकर कलेक्ट्रेट से रवाना हुए। पुत्तीलाल ने बताया कि इसी प्रकार के मामलों में DM की त्वरित कार्रवाई के बारे में सुनकर वे आज कलेक्ट्रेट पहुँचे। DM मंगला प्रसाद सिंह की संवेदनशीलता की हर जगह प्रशंसा हो रही है।
What's Your Reaction?









