Hardoi News: हरदोई में यूकेलिप्टस पेड़ कटाई के विवाद का सौहार्दपूर्ण निस्तारण, पुलिस अधीक्षक की पहल से पीड़िता को मिला भुगतान
19 जून 2025 को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़िता ने बताया कि वि.....
हरदोई : हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र में एक महिला के खेत से यूकेलिप्टस के पेड़ काटने के बाद भुगतान न किए जाने के विवाद को पुलिस ने सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया। पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्रवाई और थाना प्रभारी बेहटा गोकुल की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता हुआ, और पीड़िता को उसका बकाया भुगतान प्राप्त हुआ।
19 जून 2025 को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़िता ने बताया कि विपक्षी पक्ष ने उनके खेत से यूकेलिप्टस के पेड़ काट लिए, लेकिन इसके एवज में उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया। इस अनुचित कार्य से पीड़िता को आर्थिक नुकसान हुआ और उनकी शिकायत थी कि विपक्षी पक्ष भुगतान करने से इनकार कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लिया और थाना प्रभारी बेहटा गोकुल को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर मामले की जांच करें और समस्या का उचित समाधान सुनिश्चित करें।
थाना प्रभारी बेहटा गोकुल ने निर्देशों का पालन करते हुए तुरंत बदनापुर में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान दोनों पक्षों (पीड़िता और विपक्षी) के साथ विस्तृत वार्ता की गई। थाना प्रभारी की मध्यस्थता से विपक्षी पक्ष ने पीड़िता को यूकेलिप्टस पेड़ों की कटाई का बकाया भुगतान कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह-समझौता किया। पीड़िता ने स्पष्ट किया कि वह विपक्षी पक्ष के खिलाफ कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं चाहतीं, और वह पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
What's Your Reaction?