Hardoi News: कोतवाली शहर पुलिस ने लड़की के अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली शहर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की, जिसका नेतृत्व उप-निरीक्षक रोहित कुमार ने किया। इस टीम में कांस्टेबल ....

Jun 19, 2025 - 22:22
 0  76
Hardoi News: कोतवाली शहर पुलिस ने लड़की के अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद

By INA News Hardoi.

हरदोई : कोतवाली शहर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया। यह कार्रवाई पीड़िता की शिकायत के आधार पर दर्ज मुकदमे के तहत की गई।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कोतवाली शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि राधानगर निवासी अंकित कुमार, पुत्र विजय कुमार, ने उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली शहर में 3 जून 2025 को मुकदमा संख्या 390/25, धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत आरोपी अंकित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली शहर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की, जिसका नेतृत्व उप-निरीक्षक रोहित कुमार ने किया। इस टीम में कांस्टेबल धनराज भी शामिल थे। पुलिस ने त्वरित जांच और छानबीन के बाद लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी अंकित कुमार को राधानगर, कोतवाली शहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि हरदोई पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है और मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि सभी तथ्यों का खुलासा हो सके।

Also Click : Deoband News : श्री बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाने और एक नए ट्रस्ट के गठन का निर्णय एक महत्वपूर्ण कदम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow