Hardoi News: विधायक श्याम प्रकाश व कोतवाल विद्यासागर पाल ने हेलमेट बांटे, यात्रा के दौरान सुरक्षा पर ध्यान देने को किया जागरूक
चालकों से कहा गया कि बिना हेलमेट लगाए यात्रा न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन के सारे काज्गात समय- समय पर अपडेट ककराते रहें और सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। हेलमे....
By INA News Hardoi.
पिहानी: कस्बे में गुरुवार को गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश व कोतवाल विद्यासागर पाल ने नि:शुल्क हेलमेट बांटे। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा।
चालकों से कहा गया कि बिना हेलमेट लगाए यात्रा न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन के सारे काज्गात समय- समय पर अपडेट ककराते रहें और सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। हेलमेट बांटने का उद्देश्य यही है कि लोग इसके लिए जागरूक हों और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
Also Read: घर की पश्चिम दिशा में विंड चाइम को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जानिये आज का राशिफल
इसी कडी में एक बाइक सवार दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है और इसे लागू करने की कोशिश की गई। इसी दौरान उधर से बाइक पर एक जोड़ा गुजरा। बाइक सवार ने तो हेलमेट लगाया था लेकिन पीछे बैठी महिला ने नहीं लगाया।
कोतवाल विद्यासागर पाल ने उस महिला से गुजारिश की कि आप भी हेलमेट लगा लीजिए। पहले तो उसने मना किया फिर हेलमेट पहनकर आगे निकली। यह हेलमेट नि:शुल्क दिए गए। पुलिस द्वारा जिन्हें हेलमेट दिया गया, उनकी पूरी जानकारी भी ली गयी ताकि अगली बार जब वह बिना हेलमेट पकड़ा जाए तो उस पर डबल जुर्माना लगेगा।
What's Your Reaction?