New Delhi: राजपूत राणा पूंजा को भील कहने पर MP-MLA पर मुकदमा , एडवोकेट रीना एन सिंह ने राणा पूंजा सोलंकी के वंशजों की ओर से कराया दर्ज
मामला पूरे राजपूत समुदाय के लिए अत्यंत संवेदनशील बन गया था। क्योंकि इससे उनकी ऐतिहासिक पहचान और गौरव को ठेस पहुंच रही थी। न्यायालय ने मामला स्वीकार कर लिया है किया, 8 अप्रैल 20...
By INA News New Delhi.
नई दिल्ली: गुरुग्राम में अधिवक्ता रीना एन सिंह ने राजस्थान पानरवा राणा पुंजा सोलंकी के 16वें वंशज, राजपूत राणा मनोहर सिंह सोलंकी की ओर से राजकुमार राउत, हरीश चौधरी, मन्ना लाल रावत और सुरेंद्र सिंह राठौर के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज कराया है। इन नेताओं पर यह आरोप है कि वे जानबूझकर राजपूत राणा पुंजा सोलंकी की पहचान को विकृत कर उन्हें भील समुदाय से जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही सोलंकी राजपूत राणा सांगा के इतिहास और पहचान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा था।
यह मामला पूरे राजपूत समुदाय के लिए अत्यंत संवेदनशील बन गया था। क्योंकि इससे उनकी ऐतिहासिक पहचान और गौरव को ठेस पहुंच रही थी। न्यायालय ने मामला स्वीकार कर लिया है किया, 8 अप्रैल 2025 को होगी अगली सुनवाई। इससे पहले भी अधिवक्ता रीना एन सिंह ने इन सभी व्यक्तियों को कानूनी नोटिस भेजी थीं, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो यह आपराधिक मामला दायर किया गया।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले को स्वीकार करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल 2025 को होगी। यह फैसला राजपूत समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है।
लंबे समय से राजपूत समाज अपने गौरवशाली इतिहास की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है और यह कानूनी कार्यवाही उनके संघर्ष की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। रीना एन सिंह श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में भी अधिवक्ता हैं। वह इंग्लैंड में भी सॉलिसिटर हैं और भारत में सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रख्यात हैं।
What's Your Reaction?