Hardoi News: बाबा साहब की 134 वीं जयन्ती पर पालिका कर्मियों को हेलमेट, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किये

प्रेमावती जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में डा० भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहब द्वारा दलितो के अ...

Apr 20, 2025 - 21:39
 0  32
Hardoi News: बाबा साहब की 134 वीं जयन्ती पर पालिका कर्मियों को हेलमेट, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किये

By INA News Hardoi.

रविवार को बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती पर सुख सागर मिश्र 'मधुर', अघ्यक्ष, नगर पालिका परिषद, हरदोई द्वारा रसखान प्रेक्षागृह में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर आधारित एक वृत्ति चित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुख सागर मिश्र 'मधुर' अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा वार्डो के वसूलीकर्ताओं एवं सफाई नायक / मेंटों को प्रशास्ति पत्र एवं जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का वितरण किया गया तथा सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया।प्रेमावती जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में डा० भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहब द्वारा दलितो के अधिकारों के लिये संघर्ष कर जातिगत भेदभाव को समाप्त कराये जाने में विशेष योगदान रहा है।

Also Click: Hardoi News: मां के साथ जा रहे 2 बच्चे हुए रास्ते में हुए गुम, पुलिस ने ढूंढकर घर वालों को सौंपा

अजीत सिंह 'बब्बन' जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा अपने उदवोधन में कहा कि डा० भीम राव अम्बेडकर जीवन और कार्य सामाजिक न्याय समानता और स्वतन्त्रता के लिये एक प्रेरणा है और उनके विचार आज भी प्रासंगिक है।अध्यक्ष, न०पा०परि०हरदोई सुखसागर मिश्र 'मधुर' द्वारा अपने उद्बोदन में कहा गया कि डा० भीम राव अम्बेडकर जी ने दलितो के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने और उनकी सामाजिक–आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से 'बहिष्कृत हितकारी सभा' की स्थापना की थी और दलितो की चिंताओं को आवाज देने के लिये कई पत्रिकायें भी शुरू की थी।

रामेन्द्र सिंह ' अधिशासी अधिकारी, न०पा०परि०हरदोई से आये हुये सभी गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पालिका अवर अभियन्ता (जल) चन्द्रकान्त, अवर अभियन्ता (सिविल) अमित गुप्ता, कमल किशोर मिश्र, अनिल यादव, मोहित सिंह, . संतोष यादव, विमलेश यादव, आशीष अवस्थी एवं पालिका के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow