Hardoi News: हरदोई में मारपीट और हत्या का सनसनीखेज मामला: पिता-पुत्र पर हमला, पिता की मौत, दो अभियुक्त गिरफ्तार

परिजनों ने घायल रामखेलावन को तत्काल लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के आधार पर थाना अतरौली में मुकदमा संख्या 2...

May 19, 2025 - 20:47
 0  73
Hardoi News: हरदोई में मारपीट और हत्या का सनसनीखेज मामला: पिता-पुत्र पर हमला, पिता की मौत, दो अभियुक्त गिरफ्तार

By INA News Hardoi.

हरदोई: हरदोई जिले के थाना अतरौली क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया। ग्राम सम्मर खेड़ा मजरा बम्हनौआ निवासी जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन ने 17 जनवरी 2025 को थाना अतरौली में तहरीर देकर बताया कि कुम्हारनखेड़ा निवासी टिन्ना उर्फ परमेश्वर पुत्र हरदेव, उनके बेटे अमित पुत्र टिन्ना और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने किसी विवाद को लेकर उनके और उनके पिता रामखेलावन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Also Click: Hardoi News: सांडी ब्लॉक मुख्यालय पर टेबलेट वितरण एवं निपुण सम्मान समारोह आयोजित

परिजनों ने घायल रामखेलावन को तत्काल लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के आधार पर थाना अतरौली में मुकदमा संख्या 22/25, धारा 115(2), 352, और 351(3) बीएनएस के तहत टिन्ना, अमित और अन्य अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 110 और 105 बीएनएस को भी जोड़ा गया।

थाना अतरौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्तों टिन्ना उर्फ परमेश्वर और उनके बेटे अमित को घटना में प्रयुक्त हथियार (बांका) सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त कुम्हारनखेड़ा, थाना अतरौली के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। इस कार्रवाई में थाना अतरौली के उप-निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, उप-निरीक्षक मोहित कुमार, और हेड कांस्टेबल अजीत सिंघल की टीम शामिल थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow