Hardoi: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान- आंबेडकर पार्क में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण पर जोर।
a tree for mother: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, जिला गंगा समिति और नाग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आंबेडकर पार्क...
Hardoi News: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, जिला गंगा समिति और नाग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आंबेडकर पार्क, सैय्यापूर्वा में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नींबू, आंवला, आम और अनार जैसे फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, प्रतिमा वर्मा और जिला परियोजना अधिकारी, अश्वनी कुमार मिश्रा ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया।
उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने में वृक्षारोपण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से पौधों की नियमित देखभाल और पानी देने की अपील की, ताकि ये पौधे कुछ वर्षों में बड़े वृक्ष बनकर बेहतर पर्यावरण और स्वस्थ जीवनशैली में योगदान दे सकें।जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में विभिन्न युवा मंडलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Also Read- Hardoi News: इनरव्हील क्लब ऑफ हरदोई डीओडी की नई कार्यकारिणी का गठन, पारुल तिवारी बनीं अध्यक्ष।
What's Your Reaction?