Hardoi News: निर्माण कार्यो मे मानकविहीन कार्य करने पर निलंबन, BEO व अवर अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी

सबन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) को शिथिल पर्वेक्षण एवं विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता के कारण कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है तथा मनोज कुमार श्रीवास्तव तत्काली...

Mar 6, 2025 - 23:18
 0  35
Hardoi News: निर्माण कार्यो मे मानकविहीन कार्य करने पर निलंबन, BEO व अवर अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी

By INA News Hardoi.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि 04 मार्च 2025 को विकास खण्ड कोथावां के प्रा.वि. इकरी, प्रा.वि. कटिया शाहपुर, प्रा.वि. भभुआ, पा.वि. पाठकपुर एवं प्रा.वि. अटसलिया भुड में वर्ष 2024-25 में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसके क्रम में प्रभाशंकर इ.प्र.अ. उ.प्रा.वि. हरैया को निर्माण कार्यों में अनाधिकृत रुप से हस्तक्षेप करने एवं अपने पदीय दायित्यों के विपरीत कार्य करने के कारण निलम्बित किया गया।

सबन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) को शिथिल पर्वेक्षण एवं विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता के कारण कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है तथा मनोज कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता एस.एस.ए. को उक्त निर्माण कायों के सम्बन्ध में इस कार्यालय में गुणवत्ता एवं कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में कोई आख्या प्रेषित न करने के कारण, कारण बताओं नोटिस निर्गत की गई।

Also Read: Lucknow News: स्वावलंबी बनने के साथ प्राकृतिक खेती के संबल बनेंगे यूपी के गोआश्रय

साथ ही प्र.अ. इकरी, को निर्माण कार्य की साइट पंजिका मौके पर न मिलने व निर्माण कार्य में पूवर वर्क मैन शिप परिलक्षिण होने के कारण, प्रा.वि. अटसलिया भूड स्वीकृत बालक बालिका शैचालय अपूर्ण पाये जाने एवं वर्ष 2021-22 में निर्मित विद्यालय भवन शीलन ओने के कारण, प्रा.वि. पाठक पुर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की साइट पंजिका मौके पर न मिलने एवं प्रथम् दृष्टया गुणवत्ता मानकनुसार न पाये जाने के कारण, प्रा.वि. भवानीपुर में में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की साइट पंजिका मौके पर न मिलने एवं प्रथम् दृष्टया गुणवत्ता मानकनुसार न पाये जाने के कारण तथा प्रा.वि. अटिया शाहपुर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की साइट पंजिका मौके पर न मिलने एवं प्रथम् दृष्टया गुणवत्ता मानकानुसार न पाये जाने के कारण सम्बनित प्र.अ./इ0प्र.अ. को एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है, स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरान्त निमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow