Hardoi : संडीला में ग्राम सभा सोम के मुरार नगर की सड़कें बदहाल, विकास की कमी से ग्रामीण परेशान
गांव निवासी शैल कुमारी ने इस समस्या को लेकर संबंधित विभागों को उच्च स्तर पर शिकायत भेजी है। उन्होंने बताया कि खराब सड़कों के कारण बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों
संडीला ब्लॉक (हरदोई) के अंतर्गत ग्राम सभा सोम के मुरार नगर इलाके में सड़कों की खराब स्थिति से ग्रामीणों में बहुत नाराजगी है। मुख्य और संपर्क मार्गों पर जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और टूटी सड़कें बनी हुई हैं। गांव औद्योगिक क्षेत्र से सटा होने के बावजूद यहां विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
गांव निवासी शैल कुमारी ने इस समस्या को लेकर संबंधित विभागों को उच्च स्तर पर शिकायत भेजी है। उन्होंने बताया कि खराब सड़कों के कारण बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना और रोजाना का आवागमन बहुत मुश्किल हो गया है। बारिश के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं।
शैल कुमारी ने मांग की है कि मुरार नगर की सड़कों का तुरंत निरीक्षण कराया जाए और जल्द से जल्द मरम्मत या नया निर्माण किया जाए। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल सकेगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस शिकायत पर जल्द ध्यान देगा और समस्या का समाधान करेगा।
Also Click : Hardoi : सेंट थेरेसा स्कूल में क्रिसमस मेले की जगमगाहट, सांसद अशोक रावत ने किया शुभारंभ
What's Your Reaction?









