हरदोई: सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने क्षेत्रीय लोगों के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म, गोधरा कांड की सच्चाई देख हुए भावुक
विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाता है बल्कि यह भी बताता है कि इतिहास को सही ढंग से पेश करना कितना...
By INA News Hardoi.
जिले में सांडी क्षेत्र के विधायक प्रभाष कुमार ने क्षेत्रीय लोगों के साथ शनिवार को शहर के मीरा टाकीज में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। फिल्म को पूरे उत्साह से देखने के बाद भावुक हुए विधायक और अन्य लोगों ने इस फिल्म की जमकर सराहना की। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाता है बल्कि यह भी बताता है कि इतिहास को सही ढंग से पेश करना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है।
दर्शकों को आत्म मंथन के लिए प्रेरित करती है कि वह किस हद तक सच्चाई का सामना करने को तैयार है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है रहस्य बढ़ता है और अंत में दर्शकों को एक चौंकाने वाला खुलासा मिलता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की फ़िल्में बनती रहनी चाहिए, जिससे हमारा इतिहास समाज के सामने आये। वहीं फिल्म को देखने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया में कहा कि इस फिल्म दिखाई गयी कहानी एक भयावह सच्चाई को दर्शाती है।
आखिर वह समय कैसा रहा होगा, जब उन पर इस तरह की बर्बरता की गयी और इतने वीभत्स समय से वे लोग गुजरे लेकिन हमारे इतिहास से छेड़छाड़ कर उसे छिपाने की कोशिश की गयी। कहा कि गोधरा कांड और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म घटनाओं को समझाने के साथ समाज को जागरूक भी करती है।
What's Your Reaction?









