Hardoi : हरदोई में राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण के कारण यातायात डायवर्जन लागू
हरदोई से जाने वाले अन्य वाहनों को प्रतापनगर चौराहा, नैमिष, कल्ली चौराहा, सिधौली, महमूदाबाद, फतेहपुर, रामनगर, गेण्डा, बलरामपुर, बस्ती होते हुए गोरखपुर की
प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ के हरदोई रोड स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के मद्देनजर हरदोई जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रात्रि 22 बजे से भारी वाहनों के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। हरदोई से लखनऊ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो वाहन लखनऊ होकर सुल्तानपुर या गोरखपुर की ओर जाएंगे, उन्हें हरदोई से बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां, बांगरमऊ, उन्नाव होते हुए पूर्वा मोरावा मार्ग से मोहनलालगंज और रायबरेली की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
हरदोई से जाने वाले अन्य वाहनों को प्रतापनगर चौराहा, नैमिष, कल्ली चौराहा, सिधौली, महमूदाबाद, फतेहपुर, रामनगर, गेण्डा, बलरामपुर, बस्ती होते हुए गोरखपुर की ओर जाना होगा। इसके अलावा अगले दिन सुबह से सभी प्रकार के हल्के चार पहिया वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा। भारी वाहनों (ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) के साथ हल्के वाहनों का भी डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था कार्यक्रम की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए की गई है। यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
Also Click : Hardoi : सेंट थेरेसा स्कूल में क्रिसमस मेले की जगमगाहट, सांसद अशोक रावत ने किया शुभारंभ
What's Your Reaction?