Hardoi : अवैध देशी तमंचा और पांच जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, कान्स्टेबल अदित्य चौधरी और कांस्टेबल विवेक त्यागी ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी तमंचा 315
हरदोई। पचदेवरा थाना पुलिस ने कोथी मोड़ के पास गश्त के दौरान एक 18 वर्षीय युवक को देशी तमंचा और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, कान्स्टेबल अदित्य चौधरी और कांस्टेबल विवेक त्यागी ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और पांच जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
गिरफ्तार युवक का नाम आर्यन शर्मा उर्फ आरेंद्र कुमार पुत्र सुआलाल है। वह ग्राम सहुआपुर, थाना पचदेवरा, जिला हरदोई का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 213/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।
What's Your Reaction?